Posts

पुरुषोत्तमपुर थाना ने चलाया वाहन जाँच अभियान #VajrapatNews

Image
पुरुषोत्तमपुर थाना ने चलाया वाहन जाँच अभियान #VajrapatNews  ▫️ वाहन चालको से वसूला गया 2500 रुपया जुर्माना #वाहन जांच करते पुरुषोत्तमपुर थाना अध्यक्ष👆 मैनाटांड़ से रवि शर्मा का रिपोर्ट।  पुरुषोत्तमपुर थाने की पुलिस ने  मुख्य मार्ग  पर वाहन जांच अभियान चलाकर बिना मास्क वाले वाहन चालको से व कागजात में कमी होने  से  शुक्रवार को जुर्माना वसूली किया। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि वाहन  जांच के दौरान  2500 रुपया फाइन वसूला गया। वाहन जांच लगातार जारी रहेगा। लगातार तीन दिनों से हो रहे वाहन चेकिंग को देखकर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। Posted by :- Rohit chaudhary #VajrapatNews 

#प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में रासायनिक खाद की तस्करी चरम सीमा पर #VajrapatNews

Image
#प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में रासायनिक खाद की तस्करी चरम सीमा पर #VajrapatNews  ▫️ रसायनिक खाद की तस्करी कर रहे दो नेपाली युवक गिरफ्तार फोटोरसायनिक खाद के साथ पकड़े गए युवक 👆 मैनाटांड़ से रवि का रिपोर्ट।  एसएसबी 47 वी बटालियन के बसंतपुर बीओपी के जवानों ने पिलर संख्या 415/25 लगभग 50 मीटर की दूरी पर हरिजन टोला बसंतपुर से रसायनिक खाद की तस्करी कर रहे दो नेपाली युवकों को आठ बोरा रसायनिक खाद एवं एक होंडा शाइन नेपाली नंबर मोटरसाइकिल व एक साइकिल के साथ  धर दबोचा है| खाद की कीमत लगभग 25,925/- रूपया बताया गया। रसायनिक खाद तस्करी में पकड़े गए दोनों युवक क्रमशः जय नारायण पटेल व ओम प्रकाश पंडित नेपाल के परसा जिला निवासी बताए गए हैं|  एसएसबी बसंतपुर बीओपी के कैम्प कमांडर ने बताया कि जब्त सामान को बेतिया कॉस्टम को सौंप दिया गया है| यहां बता दें कि मैनाटांड प्रखंड क्षेत्र के सीमाई इलाकों में खाद की तस्करी चरम सीमा पर है| ये सिलसिला सालों भार चलता है और तस्कर हमारे सुरक्षा एजेंसियों के आँखों में धुल झोंक के अंजाम देने मे सफल हो जाते हैं।  शुक्रवार को भी तकरीबन 3:30 बजे दोपहर

पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएं और सभी तरह के टैक्स हटाए : माले #VajrapatNews

Image
  पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएं और सभी तरह के टैक्स हटाए : माले #VajrapatNews    माले कार्यकर्ताओं ने दीया धरना👆 मैनाटांड़ से रवि शर्मा का रिपोर्ट। #VajrapatNews  महंगाई को लेकर मैनाटांड़ में माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन। शुक्रवार को प्रखंड परिसर में माले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते कहा कि हम किसानों को इस बात से काफी निराशा हुई है कि नीतीश मोदी की डबल इंजन की सरकार बगैर किसानों के राय लिए कृषि सुधार के नाम पर तीन नए कानून बना दी। एक कानून ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर देने वाला खदान का उत्पादन, खरीद भंडारण प्रसंस्करण, बिक्री यानी तमाम खाने की श्रृंखला को ही अपने देशी-विदेशी चाहते बड़े निजी कंपनियों के हवाले कर दी। देश के मेहनतकश किसान बटाईदार पाटीदार किसान बर्बाद हो गए। माले कार्यकर्ता सीताराम ने कहा कि कृषि संबंधी तीनों बिल कृषि उपज, मूल्य आश्वासन, आवश्यक वस्तु संशोधन अध्यादेश 2020 को किसानों के हित में तत्काल वापस लिया जाए। बिजली समेत तमाम वाली सरकारी संस्थाओं का निजीकरण बंद हो। जनविरोधी नया बिजली बिल 2020 वापस लिया जाए।  सभी फसलो

साइबर अपराधियों ने उड़ाए बेतिया एएसपी के खाते से 30 हजार रुपए #VajrapatNews

Image
साइबर अपराधियों ने उड़ाए बेतिया एएसपी के खाते से 30 हजार रुपए #VajrapatNews  बेतिया से मोहन सिंह की रिपोर्ट #VajrapatNews   बेतिया एएसपी अभियान शिवकुमार राव का बेतिया के  सुप्रिया रोड  स्थित एक्सिस बैंक के ब्रांच मे बचत खाता से तीन बार में कुल करीब 30000 रुपैया की अनाधिकृत  रूप से निकासी कर ली गई है। मामला प्रकाश में आने पर ए एस पी अभियान ने इस संबंध में नगर थाने में एक एफ आई आर दर्ज कराई है नगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।   सवाल ये उठता है कि इन साइबर अपराधियों से अगर प्रशासन के अधिकारी महफूज नहीं है तो आम लोगों को किया होगा। Posted by :- Rohit chaudhary #VajrapatNews 

मैंनाटांड मे संविधान दिवस मनाना तो दूर संविधान निर्माताओं को भी नहीं आयी याद #VajrapatNews

Image
मैंनाटांड मे संविधान दिवस मनाना तो दूर संविधान निर्माताओं को भी नहीं आयी याद #VajrapatNews  मैनाटांड़ से रवि शर्मा की रिपोर्ट #VajrapatNews  जहाँ पूरा देश  संविधान  दिवस मना  रहा था वही मैनाटांड़ प्रखण्ड  मे संविधान  दिवस मनाना ना तो दूर संविधान दिवस पर याद नही किए गए बाबा साहब,याद करना तो दुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा साहब की प्रतिमा और परीसर की साफ सफाई भी कराना अधिकारीयो ने मुनासीब नही समझा।शायद इससे बड़ी लापरवाही नहीं हो सकती।  शायद सभी अधिकारी अपने अपने  कामों में  इतना व्यस्त थे संविधान निर्माताओं को ही  गए। अधिकारी अपने दिनचर्या में इतना व्यस्त थे कि उनको सफाई कर्मियों को कहने को समय नहीं मिला कि कम से कम बाबा साहेब की प्रतिमा और उनकी परिसर को साफ सफाई कर दे। 

बारवा परसौनी में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दंपती सहित आधा दर्जन घायल #VajrapatNews

Image
बारवा परसौनी में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दंपती सहित आधा दर्जन घायल #VajrapatNews मैनाटाड से रवि शर्मा का रिपोर्ट।  इनरवा थाना क्षेत्र के बारवा परसौनी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई हिंसक झड़प में दंपती सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के अब्बास मियां  इनकी पत्नी नुरैना  खातून एवं हुस्नारा खातून पिता अब्बास मियां है।  वहीं दूसरे पक्ष के जरीना खातून पति जाजुल मियां, सलामत मियां एवं नजबुन नेशा  पति रियाजुल मियां है। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड में जारी है।वही मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। Posted by :- Rohit chaudhary #VajrapatNews  

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संविधान निर्माताओं को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि #VajrapatNews

Image
सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संविधान निर्माताओं को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि #VajrapatNews  बेतिया  से मोहन सिंह की रिपोर्ट #VajrapatNews  संविधान के प्रति जवाबदेह बने सरकारे एवं विश्व बिरादरी!  भारतीय संविधान की 70 वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संविधान निर्माताओं को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि! सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारतीय संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन  डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) ने कहा कि आज ही के दिन आज से 71 वर्ष पूर्व 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ,डॉ राजेंद्र प्रसाद ,मौलाना अबुल कलाम आजाद एवं संविधान सभा के सदस्यों ने भारतीय संविधान को पूरा कर लिया था! इसे 26 जनवरी 1950 से वैधानिक तौर पर लागू किया गया !भारत का संविधान विश्व के संविधान में अपना एक अलग ही स्थान रखता है! भारत  एक धर्मनिरपेक्ष कल्याणकारी राज्य है! यह राज्य की जिम्मेदारी है कि अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा एवं उनके जीवन को और भी सरल एवं सुलभ कैसे बनाया जाए !इस अवसर पर बिहार